Tuesday, 10 January 2012

समझा अपना... निकला सपना.


समझा अपना.
निकला सपना.
रे मूरख क्यूँ व्यर्थ बिलखना..


श्वांस हमारी संग तिहारी.
कैसे मोड़ पे आके हारी.
सोचा था है अपनी कुटिया....
यहीं पे रहना, यहीं पनपना..
पर रक्षक ने द्वार पे रोका.
बोला यहाँ नहिं माला जपना...
समझा अपना.
निकला सपना.
रे मूरख क्यूँ व्यर्थ बिलखना..

सोचा मिल बाटेंगे पीड़ा.
साथ समय के करेंगे क्रीडा..
उनकी खातिर खूब हँसेंगे..
उनकी खातिर ही है तड़पना..
सुन्दर बगिया का माली था,
बोला यहाँ नहिं मरना खपना..
समझा अपना 
निकला सपना.
रे मूरख क्यूँ व्यर्थ बिलखना...     

(मनोज)

13 comments:

  1. बहुत ही अच्छी....

    ReplyDelete
  2. उत्तम भाव ... बेहतरीन रचना ... बधाई

    ReplyDelete
  3. कटु सत्य के साथ बेहतरीन काव्य रचना ....बहुत खूब

    ReplyDelete
  4. बहुत ही सशक्त रचना पढवाई आपने .बधाई ,शुक्रिया .

    ReplyDelete
  5. bahut hi behtareen rachna hai

    realistic

    ReplyDelete
  6. समझा अपना
    निकला सपना.
    रे मूरख क्यूँ व्यर्थ बिलखना...

    बडी अच्छी सीख मिली आपकी कविता से पर दिल नादान इतना जल्दी कहां समझता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी कभी कभी दिल को समझाने के लिए........दिमाग का प्रयोग जरूरी हो जाता है....

      Delete