Wednesday 27 April 2011

बीवी चालीसा..

ओ बीवी मेरी, अरी ओ बीवी मेरी
पति को देखते ही क्यों, आँख चढ़े तेरी
ॐ जय बीवी मेरी......

तुम हो शक्ति की देवी, काली हो तुम ही,
शस्त्र सहित सब शक्ति, चलती मुझ पर ही
ॐ जय बीवी मेरी...

मुस्टि प्रहार भयंकर, नारी तुम बेलनधारी
पीट पाट के कहती, नर अत्याचारी 
ॐ जय बीवी मेरी....

तुम हो रूप कराली, ज्यों चंडी दुर्गा
सुबह शाम हो बनाती पति को तुम मुर्गा
ॐ जय बीवी मेरी.....

निज पत्नी की आरती जो कोई नर गावै 
अगले जनम में नारी रूप को वो पावै
ॐ जय बीवी मेरी......

बोलो अपनी पत्नी की ........जय
बोलो सबकी पत्नियों की .....जय.....      



मनोज



Sunday 10 April 2011

जाल में बचपन

नमस्कार दोस्तों, 

आपको तो पता ही होगा कि देश में १४ साल तक के बच्चो को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्राप्त है. क्या अपने आस पास घूमते हुए आपको इस अधिकार पर हंसी नहीं आती ? इस बात पर शर्म नहीं आती. मुझे तो आती है. कहने कि जरुरत नहीं कि देश में बाल श्रम अपने चरम पर है. देश के किसी भी कोने में चले जाइये, चाय की दुकान पर छोटू आपको मिल ही जायेंगे. किसी भी छोटे बड़े मकैनिक की दुकान पर चले जाईये आपको रिंच हाथ में लिए बच्चे गाडी के नीचे दिखाई दे जायेंगे. यौन अपराध अपने चरम पर है सो अलग. ऐसे में सर्व शिक्षा का दम भरना न केवल शासन का खोखलापन दिखता है बल्कि हास्य भी उत्पन्न करता  है. क्या इस प्रकार के कानून बना लेने मात्र से सरकार को भी अपने कर्त्तव्य से इतिश्री मिल जाती है ?


अभी अधिक साल नहीं हुए. देश में शिक्षा हेतु क़र्ज़ की नीति लागू कर दी गई. लोग बड़े खुश हुए की चलो अब बच्चों को उच्च शिक्षा मिल जाएगी. परन्तु मुझे ख़ुशी नहीं हुई. क्योंकि मुझे लगता है कि शिक्षा हेतु क़र्ज़ के माध्यम से सरकार बचपन को क़र्ज़ के जाल में फंसा रही है. जिस बच्चे की उम्र पढने लिखने की है. अपनी जिंदगी संवारने की है. पुस्तकों से ज्ञान अर्जित करने कि है, अब वह बैंकों के चक्कर अपना लोन पास करवाने और उसके ताम झाम समझने में व्यतीत करता है. जिससे वयस्क होने से पहले ही वह क़र्ज़ के जाल में उलझ कर रह जाता है. लिहाज़ा जब वह वयस्कता की दहलीज़ में अपना पहला कदम रखता है तो स्वयं को कर्ज़दार पाता है. शिक्षा सार्थक रही तो उसकी अच्छी खासी उम्र अपना क़र्ज़ चुकाने में बीत जाती है, परन्तु अगर कहीं नौकरी नहीं मिली तो फिर बेचारा खुद को बैंको से छुपाने की कोशिश करता रहता है. जिससे उसे स्वयं के चोर जैसा या चोर होने का एहसास होने लगता है. 

 
मुझे समझ नहीं आता, की भाई शिक्षा देना तो माता पिता का कर्त्तव्य है. माता पिता नहीं तो समाज का कर्त्तव्य है, उस शासन का कर्त्तव्य है जो सुशासन का दावा करते है, उनका भी नहीं तो समाज सुधार के ठेकेदारों का कर्त्तव्य है जो जब तब पताका लेकर खड़े हो जाते हैं, परन्तु किसी भी दशा में बालक का खुद का तो ये कर्त्तव्य नहीं बनता की वह अपनी शिक्षा के लिए धन की व्यस्था करे. 

देश में धन कि कमी नहीं, परन्तु सरकार को तो उद्योगपतियों कि चिंता सताती रहती है, उनके लाभ कि चिंता सर्वोपरि है क्योंकि चंदा तो उन्ही से मिलता है. फिर बच्चों कि चिंता भला कौन करे. मैं  पूछता हूँ कि क्यों शिक्षा पर समग्र सब्सिडी नहीं दी जा सकती. क्यों मुफ्त बाल शिक्षा, और मुफ्त उच्च शिक्षा कि नीति लागू नहीं की जा सकती है. क्या सरकार को आगे आकर इस दिशा में प्रयास नहीं करना चाहिए.

परन्तु सरकार कुछ नहीं करेगी. अब आप ही सोचिये जिस देश का  बचपन इन सब मुसीबतों से गुजरता हो, उस बच्चे से आप क्या अपेक्षा रखते है. आपने बच्चों को दिया तो कुछ नहीं, परन्तु बदले में आपको ओलम्पिक का गोल्ड चाहिए, अच्छे वैज्ञानिक चाहिए, कुशल इंजिनियर और दयालु डॉक्टर चाहिए. आप दान (Donation) के नाम पर हो रही रिश्वत पर अंकुश नहीं लगायेंगे. ट्यूशन के नाम पर ब्लैकमैलिंग पर नियंत्रण नहीं करेंगे, परन्तु बच्चों से ये जरुर अपेक्षा करेंगे की वह बड़ा होकर भ्रस्ट ना रहे देश की सेवा इमानदारी से करे. एक आदर्श नागरिक बने. अरे आपने तो उसकी नसों में खून की जगह छल भरा है तो मेरे भाई अपेक्षाए क्यों ?

अंत में मैं तो मात्र इतना कहूँगा की बचपन को छलना छोडिये. उन्हें क़र्ज़ के जाल में मत फंसाइए. अभी भी समय है, कहीं ऐसा ना हो की जब तक हम चेतें तब तक देर हो जाए. 

मनोज


Sunday 3 April 2011

Meaning of the Famous Win.......


Well Friends........First of all Congratulations to all of you for the World Cup Win of India......Now we can be proud that WE ARE CHAMPIONS........Champions ...Because We are not only World Cup Trophy holder, We are also the Number One Test Team in the World......


But I was thinking that what is the meaning of this famous win.....and I just reach on to conclusion that if efforts are made in right direction then any dream can be true........that might take time........but ultimately......one can definitely achieve one's desired goal......Sachin saw a dream perhaps more than 20 years back to win this world cup.....he tried tried and tried........he played in FINAL......he got out even in first round also.......but ultimately at the end.......he got his goal.......I recollect one of my poems.......


नन्हें नन्हें कदम धरा पर ठुमुक ठुमुक जब बढ़ते हैं
कदम एक भी आगे बढ़ने पर हर्षित मन करते हैं
गिरते पर फिर उठ चल पड़ने को मन उनका मचलता है
सपने सत्य नहीं होते उन्हें सच में बदलना पड़ता है.....

and see how beautifully......the dream has been converted into reality........hear, We all must learn a lesson from this famous win......that work hard in the right direction in our own lives.....and we will definitely achieve our desired goal one day....... 

Further, in the City, I seen people hugging and shaking hands with unknown persons.......I saw them dancing on the crossroads.......I was the hoisting of tricolour on a Rare day.........So this World Cup has given joy and happiness to the people.........More than that....... Head of two neighbor countries came to India.......INDIA RESUME DIALOGUES WITH PAKISTAN.......I seen Afridi saying "Why hatred with India"........I seen one person of Pakistan, who came India to cheer up India..........Is it not strange.......I see the end of hatred.....through this World Cup.......

Here, one of my friends asked me to compare between the teams of 1983 and 2011.......I told him that my dear friend...Its not important at all.......But when he insisted upon i told him.....that the World Cup win in 1983 was greater than it because at that time we had beaten the Great West Indies, who were known as un-beatable side....At that time West-Indies, Australia and England were at their peak......but today the situation is not same.....all these countries cricket is showing downfall........The only difference is that at that time the Media was not so powerful.....TVs were not so available........Money was not so involved in cricket......as a result....Players hardly got Rs.1.00 Lac each by a show by Lata Didi.....I am not taking credit of present cricket team but just say.........Please Don't Compare between two great sides........

Friends, here .....you  have every right to be disagree with me......But it's my own opinion......

Any way......leave these things aside........Today let's enjoy.......Have Fun.......Greet Each Other........After all.......We are Champions........Today We must be Proud of being an Indian.......we should thank god ......we are fortunate that we are living in the era of Sachin Tendulkar.....who had the currage of seeing dream and converting it into reality....................So Let's enjoy.......Cheer up.......................Hurrrrrrrrrraaaaaaaaaaaaaaaah


Manoj